Header Ads

Breaking News

Cricket Updates: वॉर्मअप मैच: बैटिंग के बाद बॉलिंग में भी छाई टीम इंडिया, बांग्लादेश के 47 पर 7 विकेट गिरे


चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेले जा रहे छठे वॉर्मअप मैच में आज भारत और बांग्लादेश की टीमें लंदन के ओवल स्टेडियम में आमने सामने हैं. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खो कर 324 रन बनाए और बांग्लादेश की टीम को 325 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 14 ओवर में 7 विकेट खोकर 52 रन बना लिए हैं.सुन्जामुल इस्लाम (1) और मेहदी हसन (17) क्रीज पर हैं.
बांग्लादेश के विकेट्स 
बांग्लादेश को पहला झटका 3.2 ओवर में लगा, जब उमेश यादव की बॉल पर सौम्य सरकार (2) को दिनेश कार्तिक ने कैच कर लिया. चौथे ओवर की पांचवीं बॉल पर उमेश यादव ने सब्बीर रहमान (0) को बोल्ड करते हुए बांग्लादेश का दूसरा विकेट भी गिरा दिया. 4.4 ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने इमरुल कायस को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराकर तीसरा विकेट गिराया. उस वक्त बांग्लादेश का स्कोर 11 रन था.
सातवें ओवर में 21 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का चौथा और पांचवां विकेट गिरा. 6.3 ओवर में भुवनेश्वर की बॉल पर शाकिब अल हसन (7), रोहित शर्मा को कैच दे बैठे. वहीं इसी ओवर में मेहमुदुल्लाह (0) भी आउट हो गए. उन्हें 6.5 ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने बोल्ड कर दिया.
आठवें ओवर में उमेश यादव ने मोसदेक हुसैन (0) को आउट करते हुए बांग्लादेश का छठा विकेट गिराया.

भारत की पारी
टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट पर 324 रन बनाए. भारत की ओर से दिनेश कार्तिक ने 94, हार्दिक पंड्या ने 80* और शिखर धवन ने 60 रन की इनिंग खेली.
भारत की ओर से शिखर धवन और दिनेश कार्तिक ने तीसरे विकेट के लिए 99 बॉल पर 100 रन की पार्टनरशिप की. इसके बाद चौथे विकेट के लिए दिनेश कार्तिक और केदार जाधव ने मिलकर 61 बॉल पर 75 रन जोड़े.
बांग्लादेश के लिए रुबेल हुसैन ने 3, सुन्जामुल इस्लाम ने 2 विकेट और मुस्तफिजुर रहमान ने 1 विकेट लिया.
भारत के विकेट्स
भारत की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर की पहली ही बॉल पर रोहित शर्मा (1) आउट हो गए. उन्हें रुबेल हुसैन ने बोल्ड कर दिया. टीम इंडिया को दूसरा झटका 6.1 ओवर में लगा, जब मुस्तफिजुर रहमान ने अजिंक्य रहाणे (11) को बोल्ड कर दिया.तीसरा विकेट शिखर धवन (60) का रहा. जो 22.4 ओवर में सुन्जामुल इस्लाम की बॉल पर मेहदी हसन को कैच दे बैठे.
चौथे विकेट के रूप में केदार जाधव आउट हुए. 32.5 ओवर में उन्हें सुन्जामुल इस्लाम ने बोल्ड कर दिया. तेज बैटिंग कर रहे दिनेश कार्तिक (94) 34.6 ओवर में पांचवें विकेट के रूप में रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौट गए.छठा विकेट रवींद्र जडेजा का रहा. वे 47.5 ओवर में 32 रन बनाकर रुबेल हुसैन की बॉल पर शाकिब अल हुसैन को कैच दे बैठे.सातवें विकेट के रूप में अश्विन आउट हुए. 49.3 ओवर में उन्हें रुबेल हुसैन ने बोल्ड कर दिया.बांग्लादेश के लिए रुबेल हुसैन ने 3, सुन्जामुल इस्लाम ने 2 विकेट और मुस्तफिजुर रहमान ने 1 विकेट लिया.
वॉर्मअप मैच का नियम : दोनों टीमें 15 खिलाड़ियों से फील्डिंग करा सकती है, लेकिन सिर्फ 11 खिलाड़ी ही गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर सकते हैं.
दोनों टीमें
भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.
बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), महमुदुल्लाह, मोसद्दीक हुसैन सिकत, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), सब्बीर रहमान, शाकिब अल हसन, सुजामुल इस्लाम, इम्रुल कायेस, मेहेदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन, शफील इस्लाम, सौम्य सरकार, तमीम इकबाल, तस्किन अहमद.

No comments