Header Ads

Breaking News

Latest Update: Priyanka Chopra को पछाड़ Deepika Padukone बनी सबसे hottest Asian woman 2017


अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपने अभिनय का परचम लहराया है. मैक्सिम इंडिया मैगजीन में दीपिका और प्रियंका का नाम हॉटेस्ट वुमन इन द वर्ल्ड में शामिल है. मैक्सिम की 100 सबसे सेक्सिएट वुमन लिस्ट में दीपिका ने बाजी मार ली है और प्रियंका को पीछे छोड़ आगे निकल गई हैं.
इन दोनों एक्ट्रेस ने हॉलीवुड में डेब्यू कर अपनी अच्छी पहचान बनाई है. प्रियंका चोपड़ा ने जहां हॉलीवुड में 'क्वांटिको' से डेब्यू किया और खूब नाम कमाया वहीं दीपिका पादुकोण ने 'XXX दि रिर्टन ऑफ जेंटर केज' से काफी वाहवाही बटोरी है. फिलहाल प्रियंका चोपड़ा अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' के रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 
Live Video : Priyanka Chopra को पछाड़ Deepika Padukone बनी सबसे sexiest Asian woman

अब दीपिका पादुकोण लेंगी अपना बदला, जानें क्या है मामला
 
आपको बता दें कि फोर्ब्स पत्रिका की लिस्ट में विश्व में सर्वाधिक मेहनताना पाने वाली और कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में दीपिका 10वें पोजिशन पर हैं.

No comments