Header Ads

Breaking News

UP: दरोगा ने थाने में महिला को छेड़ा, कानपुर में भी मनचले की धुनाई


उत्तर प्रदेश में एंटी रोमियो अभियान के बावजूद महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कानपुर में जहां एक मनचले से परेशान होकर महिला ने शोर मचाकर भीड़ जुटाई तो वहीं बहराइच जिले में एक महिला के साथ छेड़खानी करने वाले दरोगा की करतूत भी सामने आई है. दरोगा पीड़ित महिला को खाकी का रोब भी दिखाता रहा.
यूपी के कानपुर जिले में एक मनचले को उसकी करतूत बहुत महंगी पड़ गई. दरअसल वह सड़क पर जा रही एक महिला के साथ छेड़खानी कर रहा था. उस महिला पर फब्तियां कस रहा था. महिला उस युवक की हरकत से परेशान हो गई और उसने शोर मचा दिया.
महिला की आवाज़ सुनकर लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई. महिला ने सारा माजरा बताया तो भीड़ ने मजनू की जमकर धुनाई कर दी. बाद में आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पीड़ित महिला के मुताबिक रोज ये मजनू उसका पीछा करता था. उसके साथ बदतमीजी करता था. अश्लील फब्तियां भी कसता था.
उधर, बहराइच में तो रक्षक ही भक्षक बन गया. वहां एक थाने में तैनात मनचले दारोगा पर एक महिला से छेड़खानी का आरोप लगा है. महिला का इल्जाम है कि उस दरोगा ने थाने में उसके साथ छेड़खानी की. साथ ही दारोगा ने उसे वर्दी की धौंस भी दी. जब महिला ने विरोध किया तो दरोगा ने उसके घर पर बुलडोजर चलवाने की धमकी भी दे डाली.
परेशान होकर पीड़ित महिला ने सूबे की मंत्री अनुपमा जायसवाल से इस घटना की शिकायत की. महिला ने मंत्री ने न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी दरोगा के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की.

No comments