Latest Updates: चीन में आमिर के दंगल की कमाई 1000 करोड़ के करीब, बनाए ये 5 बड़े रिकॉर्ड
Breaking News: आमिर खान की 'दंगल' ने चीन में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म 940 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है. धीरे-धीरे फिल्म के 1000 करोड़ रुपये का बिजनेस करने का भी अनुमान लगाया जा रहा है.
चीन में 28-29 हॉलीडे वीकेंड के दौरान फिल्म ने 83 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 'दंगल' चीन में सबसे ज्यादा कमाई वाली नॉन हॉलीवुड फिल्म बन गई है.
पिछले साल चाइनीज फिल्म 'द मरमेड' ने 2,790 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 8' ने अभी तक 2,418 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
चीन में दंगल की कमाई 500 करोड़ के पार
इसके पहले आमिर खान की 'पीके' ने चीन में 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दिलचस्प बात यह है कि 'दंगल' ने भारत में 387.38 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया था.
'दंगल' की 'बाहुबली 2' से टक्कर, क्या चटा पाएगी धूल?
इसी के साथ 'दंगल' ने चीन में ये 5 रिकॉर्ड और बनाए हैं:
1) 'दंगल' पहली भारतीय फिल्म है, जिसे चीन में सबसे ज्यादा स्क्रीन्स मिले हैं. 'दंगल' चीन के 7000 स्क्रीन्स में रिलीज हुई है.
2) 13.19 करोड़ रुपये कमा कर फिल्म ने पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई का भी रिकॉर्ड बनाया है.
1) 'दंगल' पहली भारतीय फिल्म है, जिसे चीन में सबसे ज्यादा स्क्रीन्स मिले हैं. 'दंगल' चीन के 7000 स्क्रीन्स में रिलीज हुई है.
2) 13.19 करोड़ रुपये कमा कर फिल्म ने पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई का भी रिकॉर्ड बनाया है.
3) 'दंगल' चीन में पहले वीकेंड सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म भी बन गई है.#Dangal opens in China to an OVERWHELMING response... Opens at No 2 at China BO... Fri $ 2.05 million [₹ 13.19 cr].— taran adarsh (@taran_adarsh) May 6, 2017
4) चीन में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली 'दंगल' पहली भारतीय फिल्म है.
5) 'दंगल' पहली भारतीय फिल्म है जिसने भारत से ज्यादा चीन में कमाई की है.
Dangal Songs
No comments