Header Ads

Breaking News

Latest Updates: रवीना के साथ बनेगी अक्षय की जोड़ी, इस TV शो में आएंगे नजर

Breaking news: खबर आई थी कि अक्षय कुमार छोटे पर्दे पर बतौर जज लौट रहे हैं. उन्हें 'द ग्रेट इंडियन लॉफेटर चैलेंज' के अगले सीजन लिए अप्रोच किया गया है. अब रिपोर्ट्स की माने तो शो के मेकर्स ने अक्षय की एक्स-गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रवीना टंडन से भी शो में जज बनने के लिए बात की है.
सूत्रों ने बताया है कि रवीना ने इस शो में दिलचस्पी दिखाई है लेकिन अभी तक उन्होंने शो को साइन नहीं किया है.
जवानों के परिजनों को मदद देने पर भड़के नक्सली, अक्षय-साइना को दी धमकी 
टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अक्षय इस शो के मेन जज होंगे और उन्हें शो में सुपर बॉस कहा जाएगा. अक्षय ने इसके पहले छोटे पर्दे पर 'डेयर टू डांस और खतरों के खिलाड़ी' जैसे शो किए हैं. अक्षय कई रिएलिटी शो में बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट भी नजर आ चुके हैं.
अक्षय को लगता है ट्विंकल से डर, छुपकर देखते हैं क्रिकेट
रवीना फिलहाल रिएलिटी शो सबसे बड़ा कलाकार को जज कर रही हैं. अभी कुछ समय पहले रवीना की फिल्म मातृ भी रिलीज हुई है.
बता दें कि 90 के दशक में अक्षय और रवीना में अफेयर था और दोनों ने सगाई भी कर ली थी. लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया था. उसके बाद अक्षय ने शिल्पा शेट्टी को डेट किया लेकिन उनका रिश्ता भी आगे नहीं बढ़ पाया और उन्होंने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली. रवीना भी अनिल थडानी से शादी कर अपनी जिंदगी बिता रही हैं.
सलमान नहीं, अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी 'नागिन'
फिल्मों की बात करें तो अक्षय फिलहाल 'पैडमैन' की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में उनके ओपोजिट सोनम कपूर हैं. साथ ही फिल्म में अमिताभ बच्चन केमियो करते भी दिखेंगे. फिल्म को आर बालकी डायरेक्ट कर रहे हैं और अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना इस फिल्म की प्रोड्यूसर हैं.

Akshay and Raveena's famous songs





No comments