India vs pakistan LIVE: भारत 250 रन के करीब, युवराज और कोहली क्रीज पर
एक बार फिर बारिश की वजह से India-Pakistan के बीच चल रहा मैच रुक गया है. दोबारा खेल रुकने से मैच को अब 48-48 ओवरों का कर दिया गया है. हालांकि बारिश फिलहाल बर्मिघम में नहीं हो रही है, अंपायर्स ग्राउंड में पहुंच गए हैं. ग्राउंड का मुयाअना के बाद जल्द मैच शुरू होने की संभावना है.
दरअसल India और Pakistan के बीच बर्मिंघम में चैंपियंस ट्रॉफी की मुकाबला चल रहा है. पाक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. भारत की ओर से शिखऱ धवन और रोहित शर्मा ने टीम को शानदार शुरुआत दी. इस मैच के भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में आर. अश्विन, मो. शमी और अजिंक्य रहाणे को शामिल नहीं किया गया है. भारत ये मैच तीन फुल टाइम बॉलर्स और तीन ऑलराउंडर के साथ खेल रहा है. बॉलिगं की जिम्मेदारी उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह पर होगी. वहीं ऑलराउंडर में हार्दिक पंड्या, केदार जाधव और रवींद्र जडेजा टीम में शामिल हैं.बैटिंग की जिम्मेदारी शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह और एमएस धोनी पर होगी. देखें-लाइव स्कोरकार्ड
43वां ओवर : युवराज सिंह (37) और विराट कोहली (42) क्रीज पर India 242/2, हसन अली 8 ओवर में 42 रन देकर 0 विकेट.
42वां ओवर : युवराज सिंह (26) और विराट कोहली (41) क्रीज पर India 230/2, मोहम्मद आमिर 8 ओवर में 32 रन देकर 0 विकेट.
41वां ओवर : युवराज सिंह (20) और विराट कोहली (39) क्रीज पर India 222/2, हसन अली 7 ओवर में 30 रन देकर 0 विकेट.
40वां ओवर : युवराज सिंह (15) और विराट कोहली (35) क्रीज पर India 213/2, वहाब रियाज 7 ओवर में 62 रन देकर 0 विकेट.
39वां ओवर : युवराज सिंह (9) और विराट कोहली (34) क्रीज पर India 206/2, शादाब खान 10 ओवर में 52 रन देकर 1 विकेट.
38वां ओवर : युवराज सिंह (7) और विराट कोहली (32) क्रीज पर India 202/2, वहाब रियाज 6 ओवर में 55 रन देकर 0 विकेट.
37वां ओवर : युवराज सिंह (1) और विराट कोहली (30) क्रीज पर India 194/2, शादाब खान 9 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट.
विकेट ! रोहित शर्मा 91 रन बनाकर आउट हुए हैं . विकेटकीपर सरफराज ने स्टंप्स उड़ाए. अपील हुई है. थर्ड अंपायर रिचर्ड कैटलब्रो ने रोहित शर्मा को रन आउट दिया.
36वां ओवर : रोहित शर्मा (89) और विराट कोहली (28) क्रीज पर India 189/1, वहाब रियाज 5 ओवर में 47 रन देकर 0 विकेट.
35वां ओवर : रोहित शर्मा (77) और विराट कोहली (27) क्रीज पर India 176/1, शादाब खान 8 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट.
34वां ओवर : रोहित शर्मा (77) और विराट कोहली (25) क्रीज पर India 174/1, मोहम्मद आमिर 7 ओवर में 24 रन देकर 0 विकेट.
18:47 HRS : मैच शुरू हो चुका है. ओवरों की संख्या घटाकर 48 कर दी गई है.
18:03 HRS : बारिश दोबारा शुरू हो गई है. आमिर के ओवर की पहली गेंद के बाद मैच रोकना पड़ा है. कवर्स मैदान पर आ चुके हैं.
33वां ओवर : रोहित शर्मा (77) और विराट कोहली (24) क्रीज पर भारत 173/1, हसन अली 6 ओवर में 21 रन देकर 0 विकेट.
32वां ओवर : रोहित शर्मा (76) और विराट कोहली (23) क्रीज पर भारत 171/1, मोहम्मद आमिर 6 ओवर में 23 रन देकर 0 विकेट.
31वां ओवर : रोहित शर्मा (74) और विराट कोहली (17) क्रीज पर भारत 163/1, हसन अली 5 ओवर में 19 रन देकर 0 विकेट.
30वां ओवर : रोहित शर्मा (74) और विराट कोहली (16) क्रीज पर भारत 162/1, मोहम्मद आमिर 5 ओवर में 15 रन देकर 0 विकेट.
No comments