Header Ads

Breaking News

चैंपियंस ट्रॉफी में हार के बाद पाकिस्तानी हैकर्स ने हैक की NIT की साइट, लिखा-Go Modi Go!


पाकिस्तानी हैकरों के एक ग्रुप ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) श्रीनगर की वेबसाइट को हैक कर लिया था. हैकरों ने हैक किए गए वेबसाइट पर भारत विरोधी नारे पोस्ट कर दिए थे. इसके बाद प्रशासन ने मंगलवार को वेबसाइट को बंद कर दिया है. हैकरों ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार शाम एजबेस्टन में पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद वेबसाइट पर कब्जा कर लिया था.

पाकिस्तान के क्रिकेट मैच हारने के तुरंत बाद हैकरों ने वेबसाइट को कब्जे में ले लिया और इस पर नफरत भरे मैसेज पोस्ट किये  -जाओ मोदी जाओ, हम सभी आजादी मांगते हैं, आप हमें मार सकते हैं, आप हम सभी को नहीं मार सकते, हम नहीं छोड़ेंगे, कश्मीर आजाद करो, आजादी हमारा मकसद है. इसके अलावा अन्य भड़काऊ पोस्ट डाले गए थे.

हैकरों ने अपने को 'ऑल पाक साइबर स्कल्ज का सदस्य' बताया है. सूत्रों ने आईएएनएस से कहा, 'साइट के हैक होने के बाद वेबसाइट को बंद कर दिया गया है और इसके पुन: बहाल किए जाने की प्रक्रिया जारी है.'

NIT श्रीनगर में देश भर से इंजीनियरिंग के छात्र पढ़ाई करते हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच खेल को लेकर छात्रों के अलग-अलग समूहों के बीच पूर्व में तनाव दिखते रहे हैं.

No comments