Header Ads

Breaking News

Latest Update: तेजस ट्रेन में चोरी होने के बाद यात्रियों को मिलेंगे 30 रुपए वाले सस्ते हेडफोन

देश की सबसे आधुनिक ट्रेन तेजस के पहले सफर के दौरान ही ट्रेन से हेडफोन चोरी होने और सीट पर लगी टीवी स्क्रीन के साथ छेड़छाड़ के घटना के बाद रेलवे अब ट्रेन में सस्ते हेडफोन देने की तैयारी कर रहा है. अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक IRCTC इसके लिए एक हजार हेडफोन्स का ऑर्डर दे दिया है जिसमें प्रत्येक की कीमत सिर्फ 30 रुपए है.
तेजस में पहले जो हेडफोन मुसाफिरों के लिए मुहैया कराए गए थे उसमें प्रत्येक हेडफोन की कीमत 200 रुपए थी. लेकिन ट्रेन के सामान के साथ तोड़फोड़ और चोरी की घटनाओं के बाद अब रेलवे यात्रियों को सस्ता सामान उपलब्ध कराने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. तेजस के पहले ही सफर के दौरान 337 हेडफोन चोरी हो गए थे. 
भारतीय रेलवे की तेजस ट्रेन के सफर पर रवाना होने से पहले भी उपद्रवियों ने पत्थर मार कर ट्रेन के शीशे तोड़ दिए थे. तेजस ने 22 मई को मुबंई से गोवा तक पहली यात्री की थी. ट्रेन को जमीन पर हवाई सफर जैसा अनुभव बताया जा रहा है. पूरी ट्रेन वातानुकूलित है साथ ही ट्रेन में सभी दरवाजे स्वचलित हैं. ट्रेन की 13 यात्री बोगियों में कुल 990 सीटें हैं. इसमें एग्ज़िक्यूटिव कोच भी शामिल है, जिसकी सीटों पर लेटने की सुविधा भी दी गई है.
रेलवे ने ट्रेन के सामान को साथ हुई छेड़छाड़ के बाद सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालने शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेजस ट्रेन में मेट्रो जैसी सभी हाईटैक सुविधाएं मौजूद हैं. यात्रियों के मनोरंजन के लिए एलईडी स्क्रीन से लेकर बोगियों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

No comments