Header Ads

Breaking News

Latest Update: मौसी करिश्मा से मिलने पहुंचा तैमूर, फोटो हुई VIRAL

सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर की एक और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह तस्वीर करिश्मा के घर के बाहर की है. तस्वीर में तैमूर बहुत ही क्यूट लग रहे हैं. उन्होंने ऑरेंज कलर की पैंट पहनी हुई है.

पिछले साल दिसंबर में करीना ने अपने पहले बेटे तैमूर को जन्म दिया था. जन्म के बाद से ही तैमूर की फोटो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. बेबी तैमूर के जन्म के बाद उसके नाम को लेकर सैफ और करीना को सोशल मीडिया पर काफी कड़वी बातों का सामना करना पड़ा था. 
सैफ ने बदली WhatsApp DP, तैमूर की तस्वीर हुई VIRAL 
बेटे के नाम पर उठे विवाद के बारे में करीना ने कहा था ये सब बहुत अजीब था. मुझे समझ नहीं आया कि मेरे बेटे के नाम को लोग निजी तौर पर क्यों ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं अपने बेटे को एक सलाह देना चाहती हूं कि वह हमेशा बहुत विन्रम रहे और खुद पर विश्वास रखकर वो हर वो चीज करे जो वह करना चाहता है. करीना ने यह भी कहा था कि मेरा बेटा इस दुनिया का सबसे प्यारा और आकर्षक बच्चा है. 
राज कपूर की याद दिलाती है तैमूर की ये तस्वीर?
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सैफ ने कहा था कि मेरा बेटा देश का शानदार अंबैसडर होगा. वो जो धर्म चाहे, उसे चुन सकता है. बस हम चाहते हैं कि वो हमारी तरह ओपन माइनडेड और जमीन से जुड़ा हुआ हो.
फिल्मों की बात करें तो सैफ हाल ही में लंदन से अपनी फिल्म 'शेफ' की शूटिंग पूरी कर के वापस आए हैं. वहीं करीना सोनम कपूर के साथ 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग जल्द शुरू करेंगी.

No comments